# Bearing pile :- bearing pile ऐसी pile है जिसको तब तक भूमि के अन्दर ठोकते जाते है जब तक Pile के नीचे hard base न आ जाए ।bearing pile , super structure का weight सहन करने के लिए Piller के रूप मे कार्य करती है ।
# friction Pile :- जब काफी गहराई तक Pile को hard base नही मिलता तो Pile के outer surface और pile के चारो तरफ के मिट्टी के आपसी घर्षण से ही Super structure का weight transfer होता है ।
# sheet Pile :- bearing और friction pile , super structure के weight को vertical support देकर आलंबित करती है । लेकिन sheet Pile का use horizontal force को आलंबित करने के लिए किया जाता है । sheet Pile का use water logged area मे foundation की खुदाई करते समय, पानी खुदी Foundation से परे रखने के लिए किया जाता है ।
No comments:
Post a Comment