Sunday, 28 February 2016

Way of increasing bearing capacity of soil in hindi

Way of increasing bearing capacity of soil in hindi.

मिट्टी की bearing capacity बढ़ाने के लिए कुछ तरीके निम्नलिखित है :-

1. Foundation की depth बढ़ाने से bearing capacity बढ जाती है लेकिन यह method useful तभी होगा जब भूमिगत जल स्तर काफी नीचे हो ।

2. Soft soil मे sand, gravel, small stone इत्यादि मिलाकर कूटाई करने से soft soil की bearing capacity  बढ जाती है ।

3. Water drainage system सुधारकर bearing capacity को बढ़ाया जा सकता है । क्योंकि निश्चित moisture पर मिट्टी की bearing capacity maximum होती है ।

4. Sheet piles की मदद से Foundation वाले जगह मिट्टी confine करने से इसकी bearing capacity बढ़ाई जा सकती है । sandy region मे यह method काफी useful है ।

5. Wooden pile की मदद से structure की Foundation वाली जगह मे छेद कर दिया जाता है तथा इनमे रेत भरकर कूट दिया जाता है । इस प्रकार के बने हुए pile  को sandy pile कहते है । sandy pile को पास पास लगाने से मिट्टी की bearing capacity बढ़ाई जा सकती है ।

6. Cement के घोल से grouting करके भी bearing capacity को बढाया जा सकता है ।

7. Chemical treatment से भी मिट्टी की bearing capacity को बढाया जा सकता है ।

No comments:

Post a Comment