Sunday, 28 February 2016

Way of increasing bearing capacity of soil in hindi

Way of increasing bearing capacity of soil in hindi.

मिट्टी की bearing capacity बढ़ाने के लिए कुछ तरीके निम्नलिखित है :-

1. Foundation की depth बढ़ाने से bearing capacity बढ जाती है लेकिन यह method useful तभी होगा जब भूमिगत जल स्तर काफी नीचे हो ।

2. Soft soil मे sand, gravel, small stone इत्यादि मिलाकर कूटाई करने से soft soil की bearing capacity  बढ जाती है ।

3. Water drainage system सुधारकर bearing capacity को बढ़ाया जा सकता है । क्योंकि निश्चित moisture पर मिट्टी की bearing capacity maximum होती है ।

4. Sheet piles की मदद से Foundation वाले जगह मिट्टी confine करने से इसकी bearing capacity बढ़ाई जा सकती है । sandy region मे यह method काफी useful है ।

5. Wooden pile की मदद से structure की Foundation वाली जगह मे छेद कर दिया जाता है तथा इनमे रेत भरकर कूट दिया जाता है । इस प्रकार के बने हुए pile  को sandy pile कहते है । sandy pile को पास पास लगाने से मिट्टी की bearing capacity बढ़ाई जा सकती है ।

6. Cement के घोल से grouting करके भी bearing capacity को बढाया जा सकता है ।

7. Chemical treatment से भी मिट्टी की bearing capacity को बढाया जा सकता है ।

Bearing capacity of soil in hindi

   Bearing capacity of soil

☆ किसी भी मिट्टी  ( soil ) की bearing capacity से तात्पर्य है कि यह मिट्टी structures द्वारा transfer कितना भार safely सहन कर सकता है । bearing value, bearing capacity,  bearing power, सब same ही है । मिट्टी की per unit volume का weight जितना अधिक होगा उसकी bearing capacity उतनी ही अधिक होगी । जिस minimum weight पर foundation fail हो जाती है वह weight उस मिट्टी का ultimate bearing capacity कहलाता है । मिट्टी की safe bearing capacity निकालने के लिए हम ultimate bearing capacity मे factor of safety से भाग दे देते है । generally factor of safety का मान 2 या 3 लिया जाता है । किसी भी structure की safety के लिए यह जरूरी है कि Foundation के नीचे के subsoil को safe bearing capacity से अधिक overload नही किया जाए ।

Friday, 26 February 2016

Causes of failure of foundation in hindi

       Causes of failure of foundation in hindi

# Foundation के fail होने के मुख्य कारण :-

1.foundation के नीचे subsoil का settlement equal नही होना ।

2. masonry का settlement equal न होना ।

3.structure के नीचे के soil का खिसकना ।

4. Atmospheric effect

5. Structure पर lateral pressure के कारण इसका overturn करना

6. Foundation के नीचे के subsoil मे से moisture के सूखने के कारण 

Friday, 12 February 2016

Foundation in hindi

किसी भी structure का lowest part foundation कहलाता है। किसी भी building और structure का load foundation के द्वारा ही earth पर transfer होता है। foundation brick, stone,  concrete, steel, reinforced concrete किसी भी material की हो सकती है।
मिट्टी मे हम किस material का use करे ये निम्नलिखित बातों पर depend करता है।
☆ material की उपलब्धता ।
☆मिट्टी की bearing capacity
☆material की bearing capacity
☆foundation के लिए उपलब्ध जगह
☆skilled labour की उपलब्धता ।

Wednesday, 10 February 2016

engineering हिन्दी में / engineering in hindi

मैं यह blog उनके लिए बना रहा हुँ जो engineering को अपनी भाषा हिन्दी  में पढना चाहते हैं ।